Search

सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड ने आमिर के बेटे जुनैद को मारा धक्का, वीडियो वायरल

Lagatar desk : बीती रात आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई, जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. इस मौके पर सुपरस्टार सलमान खान भी आमिर का सपोर्ट करने पहुंचे. सलमान ने बेहद टाइट सिक्योरिटी के साथ स्क्रीनिंग में एंट्री ली .

 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान सलमान खान से मिलने के लिए उनके पास आते हैं. लेकिन जैसे ही वो सलमान के करीब पहुंचते हैं, एक बॉडीगार्ड उन्हें धक्का देकर दूर हटा देता है.

 

 

 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान सलमान खान से मिलने के लिए उनकी ओर बढ़ते हैं, लेकिन सलमान की सिक्योरिटी टीम उन्हें पास नहीं जाने देती. वीडियो में यह भी नजर आता है कि सिक्योरिटी जुनैद को एक तरफ कर देती है ताकि सलमान से सुरक्षित दूरी बनी रहे. जुनैद ने बॉडीगार्ड से बात करने और समझाने की कोशिश की, लेकिन सलमान की टीम अपने फैसले पर अड़ी रही और उन्हें सुपरस्टार तक पहुंचने नहीं दिया

 

इस दौरान सलमान खान पूरे घटनाक्रम से अनजान नजर आए. वे भीड़ से बाहर निकलने पर ध्यान केंद्रित किए हुए थे और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि जुनैद उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं

 

 

 

सितारे जमीन पर' रिलीज

आमिर खान अपनी 2007 की हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' की सीक्वल 'सितारे जमीन पर' में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 20 जून यानी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. आमिर अपनी इस फिल्म में 10 नए चेहरों के साथ सिनेमाघरों में उतरे हैं. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp