https://www.instagram.com/p/DI__7bnzExR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> इन तस्वीरों में सलमान शर्टलेस अवतार में नज़र आ रहे हैं. और उनकी शानदार फिटनेस एक बार फिर चर्चा में आ गई है. भाईजान की इन दमदार तस्वीरों को देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें ‘टाइगर’ कहकर पुकार रहे हैं .और उनकी फिटनेस को लेकर जमकर तारीफ कर रहे हैं. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह अपनी बैक बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.दूसरी फोटो में भाईजान ने साइड पोज दिया है, जिसमें उनकी टोन्ड फिजीक साफ दिख रही है. वहीं, तीसरी फोटो में सलमान का जबरदस्त फ्रंट लुक देखने को मिला. उनका ये लुक फैंस के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रहा है यूजर्स ने लिखा : उनके इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा, "इसको कहते हैं भाई का जलवा. दूसरे ने कमेंट किया, भाईजान फायर हैं. खास बात यह रही कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी. नेटफ्लिक्स ने लिखा, "गुस्सा क्यों करेंगे, हम तो स्वागत करेंगे.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
"> सलमान खान का वर्क फ्रंट : सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल नजर आईं. फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया था.इस फिल्म से सलमान के फैंस काफी निराश हुए. उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आईEello ji sanam hum aa gaye…………. Ab itna bhi gussa karo nahin jaani pic.twitter.com/QCo2OJUAGs
">https://t.co/QCo2OJUAGs">pic.twitter.com/QCo2OJUAGs
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April">https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1916919651478499760?ref_src=twsrc%5Etfw">April
28, 2025