Lagatar desk : एक्टर सलमान खान कल 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. उनके फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इसी बीच सलमान ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले, यानी आज 26 दिसंबर को पेंटिंग करते हुए वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या है खास
वीडियो में सलमान खान अपने प्रोडक्ट बीइंग ह्यूमन से जुड़ी एक तस्वीर पेंट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा-एक पेंटिंग, एक सेलिब्रेशन जो रियल है. बीइंग ह्यूमन के क्लोदिंग पॉपअप स्टोर पर मेरा एक्सक्लूसिव आर्टवर्क एक्सपीरियंस करें.सलमान ने वीडियो में फैंस को अपने पॉपअप स्टोर्स पर आकर उनका आर्टवर्क देखने का आमंत्रण भी दिया.
फैंस ने बरसाया प्यार
सलमान के इस वीडियो पर फैंस कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं. कुछ फैंस ने लिखा -सलमान खान ब्रांड हैं.सुपर भाई.बॉलीवुड का एक ही किंग.माशाल्लाह भाई. इसके अलावा फैंस जन्मदिन की बधाइयां भी दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट बैटल ऑफ़ गलवान’
सलमान खान की अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ है. यह फिल्म साल 2020 में हुई गलवान घाटी की झड़प पर आधारित है. फिल्म में सलमान शहीद कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे. अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं.सलमान की पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ मार्च 2025 में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment