Lagatardesk : एक्टर सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 59 वां बर्थडे मना रहे है. इस खास मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी भाईजान को दे रहे ढ़ेरों बधाइयां .दरअसल बीती रात सलमान की बहन अर्पिता ने अपने भीई के लिये एक पार्टी आयोजीत किया.जिसमें सालमान खान भारी सिक्योरिटी के साथ अपनी बर्थडे पर्टी में पहुंचे.
जहां एक्टर गाड़ी के अंदर बैठे हुये है. और पैपराजी को हेलो कर रहे हैं .तो वहीं इंडस्ट्री के तमाम सितारे इस पीर्टी में शामिल हुये. जिसकी तस्वीरें सामने आ रही है.
View this post on Instagram
“>
इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पार्टी में पहुंचे
जिनमें अरबाज खान से लेकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, बॉबी देओल, एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी, सोहेल खान के लाडले निर्वाण खान, एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा .पार्टी के लिए अर्पिता के घर पहुंचे.जहां सलमान ने अर्पिता की बेटी आयत के साथ केक काटा .आज आयत का भी जन्मदिन है.