कंटेस्टेंट्स को सलमान की पड़ेगी फटकार
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान आज करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को उनके बर्ताव के लिए लताड़ लगायेंगे. टास्क के दौरान करण कुंद्रा ने तेजस्वी के साथ खराब बर्ताव किया. वहीं शमिता शेट्टी ने राखी सावंत टास्क के बीच में धक्का दिया था. https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1474449011264278536करण ने तेजस्वी के साथ किया बुरा बर्ताव
`टिकिट टू फिनाले` टास्क के दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. करण कुंद्रा ने तेजस्वी पर बार-बार यह आरोप लगाया कि वो चिटिंग करके गेम जीत रही हैं. हालांकि तेजस्वी ने बार-बार करण के पास जाकर सभी चीजें क्लियर करने की भी कोशिश की. लेकिन करण ने उनकी एक नहीं सुनी. यही नहीं करण ने सभी घरवालों के सामने तेजस्वी प्रकाश को कई बार खरी-खोटी सुनाई. तेजस्वी प्रकाश के साथ इस तरह का बर्ताव करने के लिए सलमान आज करण की क्लास लगायेंगे.https://www.instagram.com/tv/CX4HPX2A-Lf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
शमिता और राखी के बीच हुई थी धक्का-मुक्की
दूसरी तरफ `टिकिट टू फिनाले` टास्क के दौरान राखी सावंत और शमिता शेट्टी ने बहस किया था. दोनों बहस करते हुए इतना नजदीक आ गये थे कि शमिता ने बार-बार राखी को पीछे हटने के लिए कहा था. मगर राखी पीछे नहीं हटीं. मजबूरन शमिता ने राखी को जोर से धक्का मार दिया. इसे भी पढ़े : करीना">https://lagatar.in/kareenas-omicron-report-came-negative-tv-actor-arjun-bijlani-turned-corona-positive/">करीनाकी ओमीक्रॉन रिपोर्ट आयी नेगेटिव, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी हुए कोरोना पॉजिटिव
राखी ने शमिता पर लगाये आरोप
फिर राखी ने बिग बॉस से कहा कि शमिता ने उन्हें धक्का मारा है. राखी ने आरोप लगाया कि शमिता ने उनकी ब्रेस्ट पर पुश किया. राखी ने रोते हुए बताया कि उनकी ब्रेस्ट सर्जरी हुई है. उनका एक बार कश्मीर में भी एक्सीडेंट हो चुका है. ये डैमेज हो जाता है. कॉलेजन की बॉल फट जाती है और पूरे शरीर में जहर फैल जाता है. मगर शमिता ने सफाई में बताया कि उन्होंने शोल्डर पर पुश किया था. राखी जब आरोप लगा रही थी तो शमिता ने जवाब दिया कि मैं भी देखती हूं क्या करते हैं बिग बॉस. शमिता शेट्टी की इस हरकत के लिए सलमान आज उनको सबक सिखायेंगे. इसलिए वीकेंड का वार काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-mp-jayant-sinha-and-his-wife-corona-positive-tweeted-information/">हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment