वीकेंड के वार में सलमान लगायेंगे कंटेस्टेंट की क्लास
बिग बॉस 15 का पहला वीकेंड का वार भी काफी जबरदस्त होने वाला है. इस वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगायेंगे. इस हफ्ते सलमान खान के निशाने पर प्रतीक सहजपाल आयेंगे. जब बिग बॉस प्रतीक की क्लास लगायेंगे तो सबके होश उड़ जायेंगे. https://twitter.com/iBeingRaaz/status/1446549536390803456नहा रही थी विधि तो प्रतीक ने तोड़ डाला दरवाजा का लॉक
बता दें कि एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसमें सलमान खान, प्रतीक को विधि पांड्या के साथ की गयी हरकत के लिए फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल विधि बाथरूम में नहा रही थीं. तब प्रतीक सहजपाल ने जाकर दरवाजे की कुंडी तोड़ दी थी. इसके बाद पूरा घर प्रतीक के खिलाफ हो गया और सबसे उनकी क्लास लगाई थी. इसे भी पढ़े : विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-fall-again-fca-reduced-by-1-point-28-billion-gold-reserve-increased/">विदेशीमुद्रा भंडार में फिर आयी गिरावट, 1.28 अरब डॉलर कम हुआ एफसीए, गोल्ड रिजर्व बढ़ा
प्रतीक सहजपाल ने नहीं मानी अपनी गलती
मालूम हो कि कंटेस्टेंट के इतना बोलने के बावजूद प्रतीक ने माफी नहीं मांगी. उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ा. प्रतीक ने इतना तक कह दिया कि वो गेम खेल रहे है. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. इसी बात को लेकर अब सलमान उन्हें सबक सिखाते नजर आयेंगे.सलमान ने प्रतीक की जमकर लगाई क्लास, सिखाया मैनर
सलमान प्रतीक से कहते हैं कि आपने इतनी बेवकूफी भरी बात कही है कि अगर बाथरूम में आपकी मां या बहन होती तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होती. सलमान ने प्रतीक से कहा कि क्या आपकी मां और बहन पर एक रियलिटी शो बना दें`. बिग बॉस ने फटकार लगाते हुए कहा कि अगर उनकी बहन के साथ किसी ने ऐसा किया होता तो वो उसका बहुत बुरा हाल करते. इसे भी पढ़े :टीआरपी">https://lagatar.in/star-plus-shows-dominate-the-trp-list-this-show-of-colors-has-entered/">टीआरपीलिस्ट में स्टार प्लस के शोज का दबदबा, कलर्स के इस शो ने मारी एंट्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment