Lagatardesk : सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर का धांसू टीजर रिलीज हो गया है.जो ईद के मौके पर रिलीज होगी.हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया है.
टीजर में सलमान दमदार एक्शन करते नजर आ रहे.जिसकी शुरूआत दमदार डायलॉग्स से होती है. अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है. इंसाफ दिलाएगा तू.जिसके सलमान खान कहते हैं इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं.
View this post on Instagram
“>
तो वही सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर इसकी जानकारी दी.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- जो दिलों पर करता है राज वो आज कहलाता है सिकंदर.’ सलमान खान के फैंस को ‘सिकंदर’ का टीजर काफी पसंद आया है. एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ‘बाप ऑफ बॉलीवुड’ लिखा है.
सिकंदर’ के बारे में
सिकंदर’ में सलमान खान संजय राजकोट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जबकि, रश्मिका- साईंश्री के रूप में और सत्यराज मिनिस्टर प्रधान का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म को डायरेक्ट एआर मुरुगदास ने किया है. वहीं, साजिद नाडियाडवाला ने इसका निर्माण किया है. यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें सादिज नाडियाडवाला की इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिल रही है. यही वजह है जो अब लोग सलमान खान और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए ईद का इंतजार कर रहे हैं