LagatarDesk : पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोनस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही भारत के छक्के छुड़ा दिये. 19 साल के सैम कोनस्टास ने तूफानी खेल दिखाया और सिर्फ 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिये. वहीं डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन बनाये, इसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. सैम कोनस्टास की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन लंच तक 1 विकेट पर 112 रन बना लिये. सैम कोनस्टास ने उस्मान ख्वाजा (38 रन पर नाबाद) के साथ मिलकर 89 रनों की साझेदारी की. ब्रेक के समय, ख्वाजा ने मार्नस लाबुशेन (12 रन पर नाबाद) को क्रीज पर रखा.
STORY | Konstas shines on debut as Australia race to 112 for 1
READ: https://t.co/VkEyhuXPPJ pic.twitter.com/lT84eXoMOI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2024
टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने सैम कोनस्टास
सैम कोनस्टास भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं. सिर्फ पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद और शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ टेस्ट में कोनस्टास से कम उम्र में अर्धशतक बनाये थे. हालांकि दोनों खिलाड़ियों का डेब्यू मैच नहीं था. ऐसे में कोनस्टास टेस्ट डेब्यू पर भारत के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गये. इतना ही नहीं कोनस्टास 20 साल से कम उम्र में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गये हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो 17 साल और 240 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी इयान क्रेग हैं. सैम कोनस्टास ने 19 साल और 85 दिन की उम्र में अर्धशतक बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है.