#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/Ow3cpaHgGg">pic.twitter.com/Ow3cpaHgGg
| Delhi: On Congress Overseas Chief Sam Pitroda`s statement, BJP leader Sudhanshu Trivedi says, "...Sam Pitroda has openly revealed the Congress party`s agreement with China... The serious thing is that the kind of thing Sam Pitroda has said is a very deep blow to India`s… pic.twitter.com/Ow3cpaHgGg
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1891405318384722147?ref_src=twsrc%5Etfw">February
17, 2025
सैम पित्रोदा ने चीन की तरफदारी की, कहा, भारत का रवैया टकराव वाला... भाजपा बरसी, कहा, यह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता परआघात

NewDelhi : कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की चीन से संबंधित टिप्पणी पर भाजपा हमलावर हो गयी है. भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा ने दिन दहाड़े कर दिया है. गंभीर बात यह है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है, वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है. इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने विदेश दौरे पर कहा कि चीन ने बेरोजगारी की समस्या को बहुत अच्छे से दूर किया है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, गलवान में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गये और उसके बाद आपके नेता इस प्रकार की भाषा बोलता हैं तो यह निंदनीय है.
Leave a Comment