Search

सैम पित्रोदा ने चीन की तरफदारी की, कहा, भारत का रवैया टकराव वाला... भाजपा बरसी, कहा, यह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता परआघात

NewDelhi : कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की चीन से संबंधित टिप्पणी पर भाजपा हमलावर हो गयी है. भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा ने दिन दहाड़े कर दिया है. गंभीर बात यह है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है, वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है. इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने विदेश दौरे पर कहा कि चीन ने बेरोजगारी की समस्या को बहुत अच्छे से दूर किया है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, गलवान में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गये और उसके बाद आपके नेता इस प्रकार की भाषा बोलता हैं तो यह निंदनीय है.

चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने कहा है कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. आईएएनएस से बात करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम पड़ोसी देश को पहचानें और उसका सम्मान करें. पित्रोदा ने भारत-चीन संबंधों को लेकर सलाह दी कि भारत अपनी मानसिकता बदले. यह धारणा छोड़ दे कि चीन हमारा दुश्मन है.सैम पित्रोदा ने एक तरह से आरोप लगाया कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से टकराव वाला रहा है, जो दुश्मनी पैदा करता है, हमें सोचने का यह तरीका बदलना चाहिए,

यह जरूरी नहीं कि हम हमेशा चीन को दुश्मन करार दें

यह जरूरी नहीं कि हम हमेशा चीन को दुश्मन करार दें. यह सिर्फ चीन के लिए नहीं बल्कि सभी देशों के लिए होना चाहिए. इस क्रम में सैम पित्रोदा ने कहा, मुझे नहीं पता कि चीन से क्या खतरा है. कहा कि अब सभी देशों को एक साथ आने का समय है. हमें सीखने, संवाद बढ़ाने, सहयोग करने और मिलकर काम करने की जरूरत है, हमें ‘कमांड और कंट्रोल की मानसिकता से बाहर निकलना होगा. उन्होंने कहा कि चीन चारों ओर है… चीन बढ़ रहा है… हमें इसे पहचानना और समझना होगा. जान लें कि पित्रोदा की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हुई बैठक के बाद आयी है. याद करें कि 13 फरवरी को हुई   संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव में मध्यस्थता करने की पेशकश की,  भारत ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया था. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp