Search

समग्र शिक्षा : सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों के लिए खरीदी जायेंगी  किताबें

Ranchi : राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालयों के पुस्तकालयों के लिए किताबें खरीदी जायेंगी. समग्र शिक्षा के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों में नयी पुस्तकों को उपलब्ध कराया जाना है. वर्ष 2017 में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के परिणाम में आये तथ्यों के आलोक में समग्र शिक्षा के अंतर्गत सभी विद्यालयों में पुस्तकालय के लिए पुस्तक की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है.

5 से 20 हजार रुपये तक की पुस्तकें खरीदी जानी है

इस योजना के तहत सभी श्रेणी प्राथमिक विद्यालय से लेकर प्लस टू विद्यालय में राज्य स्तरीय चयन समिति से प्राप्त अनुमोदन पर एनसीईआरटी, नेशनल बुक ट्रस्ट, प्रकाशन संस्थान, केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान की पुस्तक खरीदी जानी है. सरकार द्वारा किये गये प्रावधान के अनुरूप प्राथमिक विद्यालयों के लिए 5 हजार, मध्य विद्यालयों के लिए 13000 , माध्यमिक विद्यालयों के लिए 15000 एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 20000 की किताब की खरीद की जानी है. इसे भी पढ़ें – गोस्सनर">https://lagatar.in/vacation-in-gossner-college-result-of-250-students-hanged/">गोस्सनर

कॉलेज में वैकेशन, 250 छात्रों का रिजल्ट लटका

291 विद्यालयों में पुस्तकों की आपूर्ति प्रक्रियाधीन

योजना के तहत राज्य के आदर्श विद्यालयों में से 10 उत्कृष्ट विद्यालय, 84 मॉडल विद्यालय, 62 शहरी निकायों में स्थित आदर्श विद्यालय तथा 245 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों के पुस्तकालयों में पुस्तकों की आपूर्ति प्रक्रियाधीन है. ज्ञानोदय योजना के तहत डिजिटल पुस्तकालय का भी प्रावधान किया गया है. इसके तहत राज्य के 1000 प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तकालय सुदृढ़ीकरण के लिए 10.35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

आपूर्ति दिसंबर अंत तक की जानी है

संयुक्त शिक्षा के अंतर्गत 2020-21 में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के लिए 21.39  करोड़ एवं मध्य और प्लस 2 विद्यालयों के लिए 3.96  करोड़ रुपये स्वीकृत की गयी है. पुस्तकों की आपूर्ति दिसंबर 2021 के अंत तक की जानी है. इसे भी पढ़ें – Omicron">https://lagatar.in/omicron-alert-administration-appeals-to-hotel-operators-give-entry-to-vaccinated-people-in-new-years-party/">Omicron

Alert: होटल संचालकों से प्रशासन की अपील, न्यू इयर पार्टी में वैक्सीनेटेड लोगों को ही दें इंट्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp