Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी राजनीतिक दलों के नेताओं के बयानों से बढ़ गयी है. नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. खबर है कि समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. सपा ने सीएम योगी के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार में भाजपा के मुख्यमंत्री विपक्ष के प्रति जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह मर्यादित, संयत और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता. कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं है.
इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-elections-attempted-murderous-attack-on-minister-siddharth-nath-singh-who-was-going-to-file-nomination-the-accused-was-caught/">यूपी
चुनाव : परचा दाखिल करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश, आरोपी धर दबोचा गया राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. सपा ने सीएम योगी के कुछ बयानों का उल्लेख करते हुए पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में आगरा में 10 मार्च के बाद बुलडोजर चलेगा की धमकी दी. साथस ही वे लगातार समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को गुंडा, मवाली, माफिया बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : इस्लामिक">https://lagatar.in/picture-of-terrorist-who-came-to-india-to-attack-fidayeen-on-the-cover-page-of-islamic-state-khorasan-magazine/">इस्लामिक
स्टेट खुरासान की मैगजीन के कवर पेज पर भारत में फिदायीन हमला करने आये आतंकी की तस्वीर मुजफ्फरनगर में कहा, जो गर्मी दिखाई दे रही है यह सब शांत हो जायेगी
मुख्यमंत्री योगी ने एक फरवरी 2022 को मेरठ में सीवालखास और किठौर की सभाओं में कहा कि लाल टोपी मतलब दंगाई, हिस्ट्रीशीटर. मुख्यमंत्री ने कैराना मुजफ्फरनगर में कहा कि जो गर्मी दिखाई दे रही है यह सब शांत हो जायेगी. कहा कि गर्मी कैसे शांत होगी, मैं जानता हूं जैसी भाषा का प्रयोग किया गया है. सपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री लगातार धमकाने वाली भाषा बोल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/adr-report-on-up-elections-criminal-cases-against-25-of-candidates-in-the-first-phase/">यूपी
चुनाव पर एडीआर की रिपोर्ट, पहले चरण में 25 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले सीएम से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं
समाजवादी पार्टी ने अपने पत्र में लिखा है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि चुनाव प्रचार की गहमागहमी में भी अपने विपक्षी के प्रति अशालीन भाषा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता. खासकर मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से तो मर्यादाविहीन भाषा व्यवहार की कतई उम्मीद नहीं की जाती है. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और सत्ता पक्ष द्वारा आदर्श आचार संहिता का लगातार उल्लंघन, चुनाव की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता दोनों पर गहरा आघात करता है.
चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से हस्ताक्षेप की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद की गरिमा के अनुरूप संयमित मर्यादित और आदर्श आचार संहिता के अनुकूल भाषा के इस्तेमाल के संबंध में निर्देश तत्काल जारी किये जाये. [wpse_comments_template]
Leave a Comment