Search

शिवपाल यादव, राजभर के सपा में दिन गिने चुने, समाजवादी पार्टी ने कह दिया, जहां मन हो, जा सकते हैं

Lucknow : समाजवादी पार्टी ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव से कहा है कि वे जहां चाहे, (पार्टी छोड़ कर)जा सकते हैं. सपा ने एक पत्र जारी कर दोनों नेताओं को दो टूक जवाब दे दिया है. बता दें कि सपा ने ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव को छूट दे दी है कि वो किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने खुद बयान दिया था कि जिस पार्टी को जो फैसला लेना है ले सकती है. इसे भी पढ़ें : एफबीआई">https://lagatar.in/fbi-reveals-cases-of-espionage-on-us-soil-increase-chinese-spy-equipment-can-fail-atomic-bombs/">एफबीआई

का खुलासा, अमेरिकी धरती पर जासूसी के मामले बढ़े, परमाणु बमों को फेल कर सकते हैं चीनी जासूसी उपकरण

जहां ज्यादा सम्मान मिलेगा,  वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं

जान लें कि ओम प्रकाश राजभर को संबोधित पत्र में कहा गया है कि ओम प्रकाश राजभर जी समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं. शिवपाल यादव की बात करें तो उन्हें संबोधित पत्र में कहा गया है, `शिवपाल यादव जी अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा

ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?

ओपी राजभर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से  मिले थे

सपा के पत्र को लेकर पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा का मूल चरित्र ऐसा ही रहा है. जिसका भी हाथ पकड़ा उसका हाथ झटक भी दिया है. पहले कांग्रेस बसपा और अब शिवपाल और राजभर. जिसने अपने पिता को गच्चा दिया हो वह अपने सहयोगियों के साथ कैसे रह सकता है बता दें कि एनडीए उम्मीदवार और पहली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ओपी राजभर और शिवपाल यादव दोनों ने समर्थन दिया था. हाल ही में ओपी राजभर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे. कहा जा रहा है कि ओपी राजभर फिर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp