Search

सामंथा ने राज निदिमोरु से की गुपचुप शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Lagatar desk : साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए 'द फैमिली मैन' निर्माता राज निदिमोरु से शादी का ऐलान किया. कपल ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में सद्गुरु के ईशा योग सेंटर में सादगी से विवाह किया, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त शामिल हुए.

 

 

शादी की खास बातें

सामंथा ने लाल साड़ी पहनी थी, जबकि राज ने सफेद कुर्ता-पजामा और हल्के भूरे रंग की जैकेट पहनी थी.कपल ने सात फेरे लिए और सामंथा के हाथों पर मेहंदी और इंगेजमेंट रिंग देखी गई. उनके गले में मंगलसूत्र भी था. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा : 1-12-2025

 

samantha ruth prabhu engagement ring

राज निदिमोरु कौन हैं?

राज निदिमोरु को 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज से पहचान मिली. वे राज & DK के नाम से मशहूर हैं और 'फर्जी', 'सिटाडेल: हनी बनी', 'गन्स एंड गुलाब्स', '99', 'शोर इन द सिटी', 'गो गोवा गोन', 'हैप्पी एंडिंग', 'ए जेंटलमैन' जैसी फिल्मों और वेब शोज में काम कर चुके हैं.राज की पहली पत्नी श्यामली डे थीं, जिनसे उन्होंने 2022 में तलाक लिया था. पहली शादी से उन्हें कोई बच्चा नहीं है.

 

samantha ruth prabhu raj nidimoru wedding

सामंथा की पहली शादी और तलाक

सामंथा ने 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी. दोनों ने गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दो बार शादी की थी. शादी के बाद ही सामंथा ने अपने सोशल मीडिया नाम से ‘अक्किनेनी’ हटाया था. कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया.नागा चैतन्य ने तलाक के बाद अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से 2024 में शादी की.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp