Samastipur: एक युवक की लाश मिलने से अंगारघाट थाना अंतर्गत डिहुली गांव में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव के ही भगलु साह के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. दरअसल बीती रात करीब नौ बजे प्रिंस कुमार खाना खाने के बाद घर से निकला था. पिता भगलु साह और मां ने मना किया लेकिन वो माना नहीं और चला गया.देर रात तक जब वो घर नहीं आया तो परिजन परेशान हो गये और ग्रामीणों के साथ उसे ढूंढ़ने निकले. गांव के डीहवर के समीप एक पेड़ से उसकी टंगी हुई लाश मिली. जिसे देख गांव में सनसनी फैल गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए को अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिवार के लोगों का आरोप है कि किसी ने हत्या करने के बाद उसकी लाश पेड़ पर टांग दी.