Search

समस्तीपुर : नाबालिग को अगवा कर ले जा रहे युवक की मौत, प्रेम-प्रसंग की आशंका

Samastipur: समस्तीपुर जिला में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. यह मामला समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी का है. दरअसल बाइक सवार युवक एक नाबालिग को अगवा कर ले जा रहा था. तभी उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठी नाबालिग गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शव को कब्जे में लिया. वहीं मृतक की पहचान वारिसनगर थाना के सतमलपुर वार्ड पांच निवासी श्याम कुमार के रूप में हुई है. जबकि जख्मी किशोरी दलसिंहसराय की रहने वाली बतायी जा रही है.

दूसरी ओर लोगों में चर्चा है कि किशोरी प्रेम-प्रसंग में युवक के साथ भाग रही

पुलिस की पूछताछ में जख्मी नाबालिग ने बताया कि वह रात में शौच के लिए घर से निकली थी. उसी दौरान बाइक पर सवार लड़कों ने उसे खेत से अगवा कर लिया. जब उसे वो लोग ले जा रहे थे उसी दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई. किशोरी का कहना है कि बाइक सवार लड़कों को वो नहीं पहचानती है. जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. दूसरी ओर लोगों में चर्चा है कि किशोरी प्रेम-प्रसंग में युवक के साथ भाग रही थी. उसी क्रम में कुछ लोगों ने पकड़ने के बाद युवक की हत्या की. रात में घटनास्थल पर गोली चलने की भी आवाज सुनी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp