Search

शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे में आया दूल्हा तो दूल्हन ने लौटायी बारात

Samastipur :  समस्तीपुर जिले के नगर पंचायत क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया, जब दूल्हा नशे की हालत में बारात लेकर पहुंचा. दरअसल सोमवार रात करीब 12 बजे बारात धूमधाम से दुल्हन के घर पहुंची. जैसे ही वरमाला की रस्म शुरू हुई, दूल्हा लड़खड़ाता और असामान्य बर्ताव करता नजर आया. लड़की पक्ष को शक हुआ कि दुल्हा ने शराब पी है. जब पुष्टि हुई कि दुल्हा नशे में है, तो दुल्हन ने बिना झिझक शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के इस फैसले को उसके पिता ने भी पूरा समर्थन दिया. वहीं, दूल्हे के परिवार ने घंटों तक लड़की पक्ष को मनाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन और उसके पिता अपने निर्णय पर अडिग रहे. करीब 12 घंटे तक ड्रामा चलने के बाद बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने दुल्हन के फैसले को साहसी और सकारात्मक संदेश देने वाला कदम बताया है. इस मामले को वर और वधु पक्ष ने आपसी सहमति से सुलझा लिया है और किसी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp