Search

समस्तीपुर: CSP संचालक से लाखों की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस

Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले में लूट की घटना हुई. बदमाशों ने जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक से 11.42 लाख रुपए की लूट की. बाइक सवार बदमाश रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. इसे भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-deputy-speaker-said-doubts-on-34-names-of-eknath-shinde-mlas-will-have-to-be-called-in-front-decision-will-be-taken-in-a-day-or-two/">महाराष्‍ट्र

संकट : डेप्युटी स्‍पीकर ने कहा, एकनाथ शिंदे के 34 नामों पर संशय, विधायकों को सामने बुलाना पड़ेगा, एक दो दिन में फैसला हो जायेगा
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम सिमरी में सीएसपी (ग्राहक सेवा केन्द्र) संचालक विपत कुमार विद्यापति नगर स्थित स्टेट बैंक से 11 लाख 42 हजार रुपए निकाले थे. रुपए लेकर वह CSP वापस लौट रहे थे. तभी दमदमा पोखर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने विपत को पिस्तौल दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से पूछताछ कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. दलसिंहराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. जल्द ही सभी बदमाश पकड़े जाएंगे. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-high-court-stopped-the-salary-of-principal-secretary-of-education-department-if-the-teachers-were-not-paid/">बिहार

: शिक्षकों को वेतन नहीं दिया तो हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का वेतन रोका
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp