बिहार की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - राजभवन">https://lagatar.in/eyes-on-raj-bhavan-political-stirring-love-light-gold-business-slow/">राजभवन
पर निगाहें, राजनीतिक सरगर्मी, प्रेम-प्रकाश, सोना का धंधा मंदा, पुलिस का शिकंजा समेत कई बड़ी खबरें सिर्फ आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में
नशे के हालत में आरोपी ने पिता को सड़क पर पटक दिया
परिजनों ने बताया कि पिता और बेटे के बीच मकान को लेकर अकसर विवाद होता रहता था. कादिर अंसारी पिछले 10 दिनों से रोज अपने पिता के साथ मारपीट कर रहा था. बीती रात नशे की हालत में वह घर पहुंचा और पिता से बहस करने लगा. साथ ही पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्हें सड़क पर पटक दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. कादिर अंसारी जब अपने पिता को पीट रहा था तब घर पर उसके अलावा कोई नहीं था. इसे भी पढ़ें - पैसे">https://lagatar.in/if-i-had-money-i-would-have-been-a-teacher-poverty-was-taken-away-golden-moments-of-employment/">पैसेहोते तो टीचर होता, गरीबी लील गई रोजगार के सुनहरे पल
बेटा पिता के साथ मारपीट करता था
लोगों ने बताया कि मोहम्मद कयूम अंसारी मजदूरी कर अपना पेट पालता था. उसने मजदूरी कर एक घर भी बनाया था. इससे पहले उनका बेटा मोहम्मद कादिर अंसारी अपने पिता से अलग कहीं और रह रहा था. जब उसके पिता ने घर बनवाया तो उसमें वह जबरन आकर अपने परिवार के साथ वहां रहने लगा. और हमेशा ही अपने पिता के साथ मारपीट करता रहता था. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-26-august-ab-raj-uglega-prem-prakash-including-many-news-and-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी।।26 अगस्त।।मुरादाबाद में भीषण आग, 5 की मौत।।अब राज उगलेगा प्रेम प्रकाश।।जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे-हेमंत।।6th पर SC- प्रार्थियों की गलती नहीं।।केंद्र गिरा रहा गैर BJP सरकार-KCR।।CBI पर तेजस्वी का बड़ा आरोप।।फोगाट मामले में हत्या का केस।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हत्या के बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमापी शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें - हमारे">https://lagatar.in/we-have-majority-figure-all-congress-mlas-will-stay-in-ranchi-alamgir-alam/">हमारेपास बहुमत का आंकड़ा, कांग्रेस के सभी विधायक रांची में ही रहेंगे : आलमगीर आलम [wpse_comments_template]

Leave a Comment