मुक्ति मोर्चा पॉलिटिकल सर्विस एंड कमीशन बन गया है जेपीएससी – अमित मंडल
सीएसपी के पास मिला शव
लोगों ने बताया कि गुरुवार को जब लोग सुबह उठे और घर से बाहर निकले तो देखा की सीएसपी के पास एक शव है. जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव विजय महतो का हैं जो राजद का नेता हैं. शव की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिजन और रोसड़ा पुलिस को दी गई. इसे भी पढ़ें- विजय">https://lagatar.in/rahul-gandhis-mega-rally-today-in-dehradun-on-vijay-diwas-morty-soldiers-will-be-honored-with-priyadarshini-samman/">विजयदिवस पर आज देहरादून में राहुल गांधी की मेगा रैली, शहीद सैनिकों को प्रियदर्शनी सम्मान से नवाजा जायेगा
पुलिस मामले के जांच में जुटी
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. इस विजय की हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है. आशंका जताई जा रही है कि अहले सुबह ही पैक्स अध्यक्ष की हत्या की गई है. हत्या किसने और क्यों कि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. इसे भी पढ़ें- क्रिप्टोमार्केट">https://lagatar.in/volatility-in-the-crypto-market-avalanche-jumped-13-percent-in-24-hours-terra-lost-more-than-17-percent-in-7-days/">क्रिप्टोमार्केटमें उतार-चढ़ाव, 24 घंटे में Avalanche 13 फीसदी उछला, 7 दिनों में 17 फीसदी से ज्यादा टूटा Terra [wpse_comments_template]
Leave a Comment