Search

समस्तीपुर : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Samastipur : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई. इलेक्शन ड्यूटी से घर लौटते समय यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान हसनपुर थाना इलाके के शंकरपुर निवासी रामसेवक बैठा (55) के रूप में हुई है. यह हादसा सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन के निकट की है.

 

जानकारी मिली है कि मृतक की हसनपुर बड़गांव मिडिल स्कूल में पोस्टिंग थी और उनकी चुनावी ड्यूटी मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में दी गई थी. चुनाव के बाद गुरुवार रात वह ईवीएम जमा कराने के बाद अपने एक दोस्त के घर आ रहे थे. सिंघिया घाट रेलवे गुमटी के पास वह बाइक से उतर कर पैदल ही स्टेशन की ओर जा रहे थे.

 

यहां से उन्हें हसनपुर के लिए ट्रेन पकड़ना था. इसी दौरान वह पीछे से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मंर आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. चुनावी परिचय पत्र के आधार पर उनकी पहचान कर पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

 

इस मामले में रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन से कटकर शिक्षक की मौत हुई है. वह चुनावी ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. रेलवे पुलिस मामला दर्ज कर इसकी छानबीन में जुट गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp