Lagatar Desk : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचने के लिए सड़क से लेकर ट्रेनों तक लाखों लोगों की भीड़ है. प्रयागराज के अलावा बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में कई-कई किमी तक की जाम लगी है. इस बीच बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मधुबनी और दरभंगा के बीच प्रयागराज जा रही 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है. जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं. इस घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटे देरी से चली.
भीड़ होने के कारण यात्री ट्रेन पर नहीं चढ़ पाये, इसलिए तोड़ा शीशा
जानकारी के अनुसार, मधुबनी और दरभंगा के बीच एक स्टेशन पर श्रद्धालु माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ स्नान के लिए 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. जब ट्रेन वहां आकर रूकी तो भीड़ ज्यादा होने के कारण कई यात्री ट्रेन में नहीं बैठ पाये. ऐसे में श्रद्धालु एसी (M1 और B5) बोगियों के शीशे तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. इस तोड़फोड़ में कई यात्री घायल हुए हैं. घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भारी भीड़ के कारण उन्हें भी वापस लौटना पड़ा.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN ">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3