Search

समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल से झटका, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज करने की अर्जी खारिज

Lagatardesk :  समय रैना इस वक्त देश से बाहर हैं. उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से आग्रह किया  था. कि उनका बयान वीडियो कॉल के जरिए लिया जाए .जिसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना  के अनुरोध को खारिज कर दिया है.समय रैना को व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा और उन्हे आज यानी 18 फरवरी सामने पेश होने के लिए भी  कहा गया है.

"> समय रैना फिलहाल अमेरिका में हैं.उनका कहना है कि अपनी कुछ वर्क कमिटमेंट्स के चलते वे 17 मार्च से पहले भारत नहीं आ सकते. ऐसे में उन्होंने साइबर सेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था

 समय रैना को 2 बार भेजा गया समन

  महाराष्ट्र साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुकी है.उन्होंने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था.इसके बाद समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया कि समय रैना अमेरिका में हैं. और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे बढ़ाकर सेल ने 18 फरवरी कर दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp