Lagatatardesk : समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच अपने आने वाले इंडिया टूर को रिशेड्यूल करने का एलान किया है. हाल ही में अपने इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. समय रैना ने अपने ऑफिशियल इंस्टा स्टोरी पर इंडिया टूर के बारे में अपडेट शेयर किया है.
उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए शो के लिए टिकट खरीदने वाले लोगों को रिफंड देने का वादा किया. उन्होंने लिखा – हेलो दोस्तों, मैं अपना इंडिया टूर रिशेड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं.
कनाडा में कर रहे शोज बता दें समय रैना इस समय इंडिया से बाहर हैं वो कनाडा में अपने शो कर रहे हैं. उनके शोज के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं.कुछ दिनों में समय का दिल्ली में शो होने वाला था. अब उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया है और वो अभी तक वापस इंडिया नहीं आए हैं
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कॉमेडियन समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने अभद्र टिप्पणी की थी. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.