Lucknow : संभल हिंसा मामले में आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से कोतवाली में पुलिस की पूछताछ चल रही है. खबर है कि एसआईटी के 2 अधिकारी बर्क से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के लिए कोतवाली जाने से पहले बर्क ने कहा कि उन्हें न्याधयालय पर पूरा भरोसा है. बर्क ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही.
#WATCH | Sambhal, UP: Samajwadi Party MP from Sambhal, Zia ur Rehman Barq, arrives at Sambhal Kotwali. He was summoned by SIT today in connection with the Sambhal violence case
“Today, I am not feeling well, my doctor has advised me to rest, but despite this, I am going there so… pic.twitter.com/PudH5ODfxf
— ANI (@ANI) April 8, 2025
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही है. पिछले साल 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया गया है. उन पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा है.
सर्वे टीम जब सुबह वहीं पहुंची तो वहां भारी भीड़ जमा थी
मामला यह है कि संभल जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश के बाद 19 नवंबर को सर्वे का पहला चरण पूरा हुआ था. अंधेरा होने के कारण दूसरे चरण के सर्वे का काम 24 नवंबर को होना हुआ. इस खबर को गुप्त रखा गया था. पुलिस ने मीडिया को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी. सिर्फ जामा मस्जिद कमिटी के सदर जफर अली और सांसद जियाउर्रहमान बर्क को यह जानकारी दी गई थी. लेकिन सर्वे टीम जब सुबह वहां पहुंची तो वहां भारी भीड़ जमा थी.
उसके बाद हिंसा भड़क गयी और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. पुलिस को सुबह 7 बजे वहां इतनी भीड़ होने का अंदेशा नहीं था. भीड़ को सर्वे की जानकारी किसने दी… इसके बाद शक की सूई जफर अली और सांसद बर्क की ओर घूम गया. इसके बाद उन्हें नामजद किया गया है. इसेक बाद पुलिस उनके फोन रेकॉर्ड खंगालने में जुट गयी.
जियाउर्रहमान बर्क को 26 मार्च को नोटिस जारी किया गया था.
समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को 26 मार्च को नोटिस जारी किया गया था. उन्होंने कहा, उनका नाम गलत तरीके से इस मामले में घसीटा गया है. बर्क ने कहा, मुकदमे में मेरा नाम गलत तरीके से शामिल किया गया है. बर्क ने कहा, उनकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी
इससे पहले संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को विवादित स्थल पर पत्थरबाजी और गोलीबारी मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था.एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि जफर अली की गिरफ्तारी 24 नवंबर 2024 को हुई घटना से जुड़ी हुई है.
इसे भी पढ़ें : मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज