Lucknow : संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी का तबादला किये जाने की सूचना है. खबरों के अनुसार अनुज चौधरी संभल सर्किल से हटाकर चंदौसी सर्किल में भेजा गया है. हालांकि यह सर्किल भी संभल जिले में ही आता है. संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक भाटी को दी गयी है. उन्होंरने अनुज चौधरी से चार्ज ले लिया है. पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अनुज चौधरी सुर्खियों में थे. इसी साल होली में सीओ अनुज चौधरी विवादों में फंस गये थे. होली और जुमा के मौके पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उन्हों ने कहा था होली साल में एक बार और जुमा 52 बार आता है. अगर किसी को रंगों से परहेज है तो उसे घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. एक अन्यज बयान में कहा था कि अगर ईद की सिवइयां खिलानी हैं तो होली की गुझिया भी खानी पड़ेंगी. कहा जा रहा है कि प्रशासनिक महकमे ने कानून-व्यमवस्थाको और चुस्ता-दुरुस्ती बनाने और स्थांनीय संवेदनशीलता को ध्याान में रखते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इससे संबंधित कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. संभल सीओ अनुज चौधरी के अलावा बहजोई सर्किल में तैनात क्षेत्राधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार सिह को वहां से हटाकर यातायात सीओ के पद पर तबादला किया गया है. सीओ ट्रैफिक रहे संतोष कुमार सिंह को लाइन भेजा गया है. चंदौसी में तैनात क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू बहजोई सर्किल के सीओ होंगे. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-banned-the-import-and-export-of-all-goods-from-pakistan/">भारत
ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगाया

संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी का तबादला, चंदौसी सर्किल भेजे गये
