- लोबिन हेंब्रम, पूर्व सांसद सालखन मुर्मू का दावा, कई प्रदेश के आदिवासी शामिल होंगे
- सालखन ने विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और जिला प्रशासन की बैठक को किया खारिज
- कहा- सरकार पहले पारसनाथ पहाड़ी को आदिवासियों का धार्मिक स्थल घोषित करे
जो निर्णय हुआ है, यह स्थाई नहीं- लोबिन
इधर, झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि हर हाल में 10 जनवरी को पारसनाथ में जुटान होगा. झारखंड सहित कई प्रदेश के आदिवासी वहां पहुंचने वाले हैं. इस सभा में ही अंतिम निर्णय होगा. जिला प्रशासन की पहल का हमलोग स्वागत करते हैं. मगर जो निर्णय हुआ है, यह स्थाई नहीं है. विवाद कायम ही रहेगा. इसलिए पारसनाथ पहाड़ी को आदिवासियों का तीर्थ स्थल घोषित करना ही होगा. इसके बिना हम आदिवासी कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं. इसे भी पढ़ें – 10वीं-">https://lagatar.in/10th-12th-board-exam-cbse-issued-toll-free-number-for-counseling-of-students/">10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा : विद्यार्थियों की काउंसलिंग के लिए सीबीएसई ने जारी किया टोल फ्री नंबर [wpse_comments_template]

Leave a Comment