Ramgarh: जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने व सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर डीसी चंदन कुमार के मार्गदर्शन में नई पहल “सम्पूर्ण शिक्षा कवच” की शुरुआत की गई है. इस संबंध में डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह लक्ष्य है कि हर बच्चे को न केवल अच्छी शिक्षा मिले बल्कि वह अपने करियर के सही मार्ग को पहचान सके. साथ ही अपने सपनों को साकार करने के लिए जरूरी संसाधन और मार्गदर्शन प्राप्त कर सके.
डीसी ने कहा कि सम्पूर्ण शिक्षा कवच के तहत हम बच्चों को उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास दोनों में सुविधा पहुंचाएंगे ताकि वे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हों. सम्पूर्ण शिक्षा कवच के तहत छात्रों को न केवल विषयों से संबंधित सहायता मिलेगी बल्कि करियर काउंसलिंग राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और उनके व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी स्कूल के बच्चों को नई संभावनाओं से परिचित कराया जाएगा और उन्हें उनकी रुचि और क्षमताओं के आधार पर सही दिशा में आगे बढ़ाने में सुविधा प्रदान की जाएंगी.
विद्यालयों में लाइव क्लासेस आयोजित किए जाएंगे
सम्पूर्ण शिक्षा कवच” परियोजना के तहत शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा एवं शैक्षणिक संस्था फिलो ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. परियोजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन माध्यमों से तैयार किया जाएगा. जिसमें विद्यालयों में लाइव क्लासेस आयोजित किए जाएंगे. वहीं बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से 24×7 शिक्षकों से जुड़कर अपनी किसी भी प्रकार की दुविधा को दूर करने की भी सुविधा प्रदान की जाएगी. साथ ही विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें – ए राजा के NDA नेता Bad Elements हैं वाले बयान पर लोस में बवाल, माफी की मांग
Leave a Reply