Search

सम्राट चौधरी का RJD-कांग्रेस पर तीखा हमला, एक को क्रेडिटखोर, दूसरे को क्रेडिट चोर कहा

Patna :   बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने भी आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक को क्रेडिटखोर और दूसरे को क्रेडिट चोर बताते हुए दोनों दलों को बिहार के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

 

कांग्रेस-आरजेडी का 55 साल का शासन, बिहार को बदहाली की ओर धकेला

सम्राट चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि बिहार में 15 साल लालू प्रसाद जी का वो कुख्यात नब्बे का दौर वाला शासन रहा. उसके पहले 40 साल तक कांग्रेस का शासन था, जिसने बिहार को बदहाली की ओर धकेला.

 

 

विकास नहीं, केवल भ्रम फैलाया : सम्राट

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सरकारें थीं. दोनों दलों ने मिलकर 2014 तक केंद्र में शासन किया. लेकिन बिहार में न रोजगार ला पाये. न व्यापार ला पाये. न जातिवार जनगणना करा पाये. न बिहार के युवाओं को बिहार में अवसर देने की नीति लागू कर पाये.  

 

आरजेडी कांग्रेस की पहचान-एक क्रेडिटखोर तो दूसरा क्रेडिट चोर 

सम्राट चौधरी ने एनडीए सरकार की योजनाओं और फैसलों पर विपक्ष के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जब हमारी सरकार कोई ठोस जनहितकारी कदम उठाती है, तो कांग्रेस और आरजेडी दौड़कर उसका श्रेय लेने की होड़ में लग जाते हैं. अगर आपने अपने समय में कुछ किया होता, तो आज क्रेडिट लेने की इतनी जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस की पहचान ही बन चुकी है, एक क्रेडिटखोर और दूसरा क्रेडिट चोर. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp