Search

अरवल में बालू माफिया की दंबगई, छापेमारी करने गयी टीम पर पत्थरबाजी व गोलीबारी, कई जख्मी

Arwal :   बिहार में बालू माफिया की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन माफिया छापेमारी करने या खनन का काम शुरू कराने गयी पुलिस की टीम और खनन विभाग पर हमला करते हैं. ताजा मामला अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र का है. जहां माली घाट पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला किया है. बालू माफिया ने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी और गोलीबारी भी की. इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. घटना के बाद माली घाट पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

किसी भी कीमत में अवैध खनन नहीं की जायेगी बर्दाश्त 

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि माली घाट पर अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम जैसे ही छापेमारी करने माली बालू घाट पहुंची. तो बालू माफिया ने पत्थरबाजी और फायरिंग की. इस हमले में कई पुलिस वालों को चोट लगी है. कहा कि किसी भी कीमत में अवैध बालू खनन बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जल्द बालू माफिया को गिरफ्तार किया जायेगा. बताया कि पुलिस ने इससे पहले भी अवैध बालू खनन मामले में एक ट्रैक्टर को जब्त किया था. साथ ही ट्रैक्टर मालिक समेत तीन लोगों पर नामजद और अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसके बाद छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला कर बालू माफिया ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp