Search

बिहार के आठ जिलों में आज से शुरू होगा बालू खनन, बढ़ी कीमतों से मिलेगी राहत

Patna : बिहार में 1 जुलाई से बालू खनन पर लगे रोक आज यानी 1 अक्टूबर से हट गये है. आज से बिहार के 8 जिलों में बालू खनन का काम शुरू कर दिया जायेगा. जिसे बालू की बढ़ी कीमतों से लोगों को राहत मिल पायेगी. बता दें कि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक एनजीटी ने बालू खनन में रोक लगा दी थी. जो आज से हट गया है. फिलहाल एनजीटी ने 8 जिलों में ही बालू खनन करने की अनुमति दी है. इन 8 जिलों में बक्सर, अरवल, नवादा, बांका, वैशाली, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज जिले शामिल है. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/former-external-affairs-minister-natwar-singhs-direct-attack-sonia-rahul-and-priyanka-responsible-for-the-condition-of-congress/">

 पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का सीधा हमला, कांग्रेस की हालत के लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका जिम्मेदार  

बालू के बढ़े कीमतों में गिरावट आयेगी 

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बालू खनन शुरू होते ही बालू के बढ़े रेट में गिरावट आ जायेगी. बिहार के खान मंत्री जनक राम ने कहा था कि 1 अक्‍टूबर से रेत खनन का काम शुरू हो जाएगा. बालू खनन पर रोक लगते ही बालू की कीमत काफी मंहगी हो गयी है. बालू माफिया अपने फायदे के लिए बढ़ी कीमत में बालू बेच रहे है. बालू का खनन एक बार फिर से शुरू होने पर कालाबाजी पर रोक लग जायेगी. इसे भी पढ़ें -अक्टूबर">https://lagatar.in/inflation-hit-on-first-day-of-october-price-of-commercial-cylinder-increased-by-43-rupee-50-paise-lpg-gas-price-stable/">अक्टूबर

के पहले दिन महंगाई की मार, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 43.5 रुपये बढ़े, एलपीजी गैस की कीमत स्थिर

अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के तरीकों पर चर्चा हुई

बिहार के खनन मंत्री जनक राम ने बताया था कि मुख्यमंत्री आवास में खान विभाग को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई है. जिसमें जल्‍द से जल्‍द बालू खनन शुरू करने पर चर्चा हुई. साथ ही अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के तरीकों पर चर्चा हुई है. सरकार दूसरे राज्यों से आने वाले बालू पर भी रोक लगाने पर विचार कर रही है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-two-smugglers-arrested-with-36-kg-ganja/">कोडरमा

: 36 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बालू खनन पर रोक के बाद कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है

बता दें कि रेत खनन पर रोक मॉनसून के कारण लगाया गया था. जिस कारण बालू माफिया बाजार में महंगी कीमत पर बालू बेच रहे थे. जिसे आम लोगों को निर्माण कार्य में काफी दिक्कत हो रही है. कहा जा रहा है कि खान विभाग सरकारी रेट पर बालू बेच रहा था, लेकिन ढुलाई के कारण वह काफी महंगी बिक रही थी. लोगों को बालू आसानी से नहीं पा रहा था. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने बताया था कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बालू को ही राजस्व का एक मुख्य स्रोत माना जाता था. हमारी सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास किया है, इससे राजस्व के कई स्रोत बढ़े हैं. बालू आसानी से और उचित दाम पर मिले इसके लिए विभाग को लगातार प्रयास करने चाहिए. अवैध बालू का कारोबार करने पर कार्रवाई का निर्देश सीएम ने दिया है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryoctober-01destruction-rosecharges-amba-familycm-reviewed-rmc-meeting-consensus-reached-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|01 अक्टूबर|’गुलाब’ से तबाही|अंबा के परिजनों पर आरोप|सीएम ने की समीक्षा|समेत अन्य खबरें और वीडियो| [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp