जवान को कुचलने का किया गया प्रयास
वहीं बालू माफिया विनोद यादव ने जवान को कुचलने के लिए ट्रैक्टर को तेजी से जवान की ओर दौड़ा दिया. इस दौरान पदाधिकारी के साथ मारपीट भी की गई और जबरन सोने की अंगूठी, गले से सोने की चेन और पॉकेट से 4000 रुपए से निकाल लिये. पुलिस के साथ-साथ बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद को भी जान से मारने की धमकी दी गई.क्या कहते हैं सीओ प्रेमचंद सिन्हा
[caption id="attachment_518781" align="alignleft" width="135"]alt="सीओ प्रेमचंद सिन्हा" width="135" height="126" /> सीओ प्रेमचंद सिन्हा[/caption] बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने घटना के बारे में बताया कि एएसआई राम महतो के साथ आरक्षी जितेन्द्र कुमार, निरंजन प्रसाद, नवीन कुमार नरेश कुमार और पुलिस गाड़ी के चालक विकास कुमार एवं अंचल अधिकारी के चालक महेन्द्र चंद्रवंशी अभियान में गए थे. नदी से बालू भरे सात ट्रैक्टर लेकर सभी चालक नदी से निकल रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, जिसमें से तीन ट्रैक्टर को पकड़कर सभी चालकों से मोबाइल ले लिया गया. इसी दौरान घटना घटी. बालू घाट पर ट्रैक्टर के मालिक द्वारिका महतो उम्र 50 वर्ष, ग्राम घीवियाटांड थाना बरही, संजय यादव पिता : बासुदेव यादव, उम्र 35 वर्ष ग्राम पैदावरी, थाना मयूरहंड चतरा, विक्की यादव पिता : जीवलाल यादव, उम्र 32 वर्ष, ग्राम पेदादरी, विनोद यादव पिता : हुलास यादव उम्र 26 वर्ष, ग्राम पैटादरी, महेन्द्र साव, पिता चमन साव ग्राम धोबियाटांड उम्र 40 वर्ष, रविन्द्र राणा, उम्र 35 वर्ष, ग्राम पेटादरी और इंदरदेव यादव पिता : मुनेश्वर यादव, ग्राम पैटादरी थाना : मयूरहंड उम्र 35 वर्ष ने पेटादरी और धोबियाटांड की कई महिलाएं और ग्रामीण भी मौजूद थे. सभी नामजद वाहन मालिक, चालक एवं अन्य ग्रामीणों पर जिनकी संख्या 100 से अधिक थी, पर झारखंड मिनरल प्रोवेंशन ऑफ इलिगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 के नियम 13 झारखंड खनिज नियमावली 2004 की धारा 64 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमय) अधिनियम 1957 की धारा 21 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में तथा सरकारी कार्य में बाधा, जवानों की आर्म्स छीनने, जान से मारने की नीयत से हमला के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवदेन दिया गया है.
एसपी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि सात लोगों को नामजद और 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. जिस व्यक्ति की संलिप्तता होगी, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-women-police-station-in-charge-arrested-red-handed-taking-bribe-acb-hazaribagh-took-action/">रामगढ़महिला थाना प्रभारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी हजारीबाग ने की कार्रवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment