Search

दीपिका के फिल्म स्पिरिट छोड़ने पर भड़के संदीप वांगा, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : मशहूर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म से दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद अब तृप्ति डिमरी को फिल्म में कास्ट किया गया है. हालांकि, दीपिका के फिल्म छोड़ने को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. बताया जा रहा है कि उन्होंने फीस और काम के घंटों को लेकर कुछ शर्तें रखीं थीं, जिससे निर्देशक संतुष्ट नहीं थे.   "> अपने बेबाक अंदाज़ और स्पष्टवादिता के लिए पहचाने जाने वाले संदीप रेड्डी वांगा, दीपिका के इस फैसले से नाखुश हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसे दीपिका पादुकोण से जोड़कर देखा जा रहा है. पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने ‘गंदा पीआर गेम’ खेलने और फिल्म की कहानी लीक करने जैसे आरोप लगाए हैं.   पोस्ट में संदीप रेड्डी वांगा ने उठाए सवाल :  संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है.जो अब सुर्खियां बटोर रहा है. इस पोस्ट में संदीप ने लिखा है - जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं.तो मैं उस पर 100% भरोसा करता हूं. हमारे बीच एक अनकहा एनडीए (नॉन डिस्क्लोज एग्रीमेंट) होता है. लेकिन ऐसा करके, आपने उस व्यक्ति को डिस्क्लोज कर दिया है, सामने ला दिया है, जो आप वास्तव में हैं. एक युवा एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर करना. क्या यही आपका फेमिनिस्म है  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp