Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग में सैनिटरी पैड वेंडिंग और इंसीनरेटर मशीन लगाया गया है. यह वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर एनटीपीसी कोल माइनिंग रांची हेडक्वार्टर के स्वयंसिद्धा महिला क्लब के द्वारा लगाई गई. इन दोनों वेंडिंग मशीन के लगने से विभाग में पढ़ने वाली छात्राओं को सुविधा होगी. इस दौरान स्वयंसिद्धा महिला क्लब की अध्यक्ष पद्मा रेड्डी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी मुर्ति, सीएसआर महासचिव मनसा वर्मा व एनटीपीसी कोल माइनिंग रांची हेडक्वार्टर के पीआरओ अमित कुमार बेहरा मुख्य रूप से मौजूद रहे. वहीं इस अवसर पर केमिस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ. एके. डेल्टा, वीसी की ओएसडी डॉ.स्मृति सिंह और डॉ. नीरज उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/breaking-ed-raids-mla-pradeep-yadavs-house-along-with-him/">Breaking
: विधायक प्रदीप यादव को साथ लेकर उनके घर में ईडी की छापेमारी [wpse_comments_template]
आरयू के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में लगा सैनिटरी पैड वेंडिंग और इंसीनरेटर मशीन

Leave a Comment