Search

सदर अस्पताल की बदली व्यवस्था, सब जगह सारी चीजों को किया गया सैनिटाइज

Ranchi : एक ओर जहां पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है, तो वहीं संक्रमण के इस बढ़ते दायरे को कम करने के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी काम में जुटे हुए हैं. सदर अस्पताल की कुव्यवस्थाओं को लगातार उजागर करने के बाद अधिकारियों की नींद खुली और अब व्यवस्था बदली-बदली सी नजर आने लगी है.

ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर एंबुलेंस तक सैनिटाइज

सदर अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर 300 के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. ऐसे में सबसे अधिक संक्रमण का खतरा इस अस्पताल परिसर में है. संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा एंबुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर का सैनिटाइजेशन किया गया.

अस्पताल परिसर का भी किया गया सैनिटाइजेशन

सदर अस्पताल के विभिन्न हिस्से को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान नगर निगम की टीम ने अस्पताल की नयी और पुरानी बिल्डिंग का पूरी तरह से सैनिटाइजेशन किया है. वहीं नगर निगम के कर्मचारी ने कहा कि निगम द्वारा यह आदेश दिया गया है कि जब तक कोरोना कम नहीं होता है, तब तक सदर अस्पताल को सैनिटाइज किया जाए, ताकि संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सके. हम सभी लोग मिलकर इस काम में लगे हुए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp