Search

संजय चौधरी ने कहा - ब्लूमेडिक्स भारत की सबसे तेजी से बढ़ती रिटेल चेन फार्मेसी है

Ranchi: देश की लोकप्रिय दवा कंपनी ब्लूमेडिक्स अब झारखंड में भी खुलेगी. रांची के रेडिसन ब्लू होटल में ब्लूमेडिक्स के सीइओ संजय चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. ब्लूमेडिक्स के सह संस्थापक और सीइओ संजय चौधरी ने कहा कि ब्लूमेडिक्स 52 स्टोर और 12 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ भारत की सबसे तेजी से बढ़ती रिटेल चेन फार्मेसी है. ब्लूमेडिक्स फ्रेंचाइज़ी के प्रारूप में अपने स्टोर खोलता है. यह स्थानीय व्यवसायियों या पेशेवरों को फार्मेसी का अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करता है. कंपनी ग्राहकों के लिए वास्तविक और सस्ती दवाओं की रेंज रखता है. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-is-lucky-surjewala-shared-old-statement-of-modi-earned-a-profit-of-26-lakh-crores-from-tax-loot-on-diesel-petrol-in-8-years/">मोदी

नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया    

झारखंड में फार्मेसी व्यवसाय की बड़ी संभावनाएं हैं

संजय चौधरी ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए ब्लूमेडिक्स विशाल ग्राहक आधार और निवेश पर सर्वोत्तम रिटर्न सुनिश्चित करता है. बिहार में 52+ स्टोर खोलने और 12 लाख ग्राहकों को सेवा देने के बाद हमें झारखंड में भी इसकी आवश्यकता महसूस हुई. हम संचालन के अगले 6 महीनों में 30+ मेगास्टोर खोलेंगे. हम 5 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ब्लूमेडिक्स के चीफ मार्केटिंग अफसर गौरव प्रकाश ने कहा कि झारखंड में फार्मेसी व्यवसाय के लिए बड़ी संभावनाएं हैं. इसका राज्य का वार्षिक कारोबार लगभग 3000 करोड़ है. हम फ्रेंचाइजी इनवेस्टेड कंपनी ऑपरेटेड मॉडल में स्टोर्स का नामांकन करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए शीर्ष निवेशकों की तलाश कर रहे हैं. हम झारखंड के लिए अपना गोदाम स्थापित कर चुके हैं. कहा कि नये फाइनेंसियल ईयर के पहले महीने में 5 मेगा स्टोर्स खोलेंगे. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/on-march-28-and-29-the-trade-unions-spoke-against-the-labor-policies-of-the-modi-government-calling-for-a-nationwide-movement/">मोदी

सरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का हल्ला बोल, देशव्यापी आंदोलन का आह्वान    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp