Search

संजय कपूर की मौत पर मां रानी कपूर ने उठाए सवाल, प्रॉपर्टी पर हुआ विवाद


Lagatar desk : करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड और सोना कॉमस्टार के पूर्व चेयरमैन संजय कपूर की मौत एक बार फिर चर्चा में है.अब संजय कपूर की मां रानी कपूर ने अपने बेटे की मौत को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें आज तक नहीं पता कि संजय के साथ असल में क्या हुआ. साथ ही उन्होंने कंपनी सोना कॉमस्टार और पारिवारिक विरासत को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

 

 

 

रानी कपूर का बयान अब भी नहीं जानती बेटे के साथ क्या हुआ


एएनआई से बातचीत में रानी कपूर ने कहा मुझे आज तक नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ. मैं अब बूढ़ी हो रही हूं और अपनी आखिरी सांस से पहले सब कुछ ठीक करना चाहती हूं.रानी कपूर ने अपने बयान में संजय कपूर की मौत के पीछे अब भी अनसुलझे सवाल होने की ओर इशारा किया है.

 

सोना कॉमस्टार पर उठाए सवाल, लीगेसी की रक्षा की बात


सोना कॉमस्टार को लेकर उन्होंने कहा मुझे कंपनी के शुरुआती दिन आज भी याद हैं. हमने इसे प्यार, त्याग और समर्पण से खड़ा किया था. मैं सभी को याद दिलाना चाहती हूं कि हम अपने परिवार की विरासत को इस तरह खत्म नहीं होने देंगे. मेरे पति भी यही चाहते थे कि हमारी लीगेसी बनी रहे.उन्होंने आगे कहा कि अब वह इस मामले में कोई और सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगी, और उनकी कानूनी टीम आगे जरूरी कदम उठाएगी.

 

संजय कपूर की मौत क्या है पूरा मामला


12 जून 2025 को संजय कपूर का लंदन में पोलो खेलते वक्त निधन हो गया था. उनकी उम्र 53 साल थी.संजय कपूर की तीन शादियां हुई थीं ,पहली पत्नी: नंदिता कपूर दूसरी पत्नी करिश्मा कपूर प्रिया सचदेव, जिनसे उन्होंने 2017 में विवाह किया था.

 

क्या है सोना कॉमस्टार विवाद


सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड, जिसे आमतौर पर सोना कॉमस्टार के नाम से जाना जाता है, एक ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.रानी कपूर ने हाल ही में सोना कॉमस्टार और SEBI को एक चिट्ठी लिखकर न केवल बेटे की मौत पर सवाल उठाए, बल्कि कंपनी की प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद की ओर भी संकेत किया.इस चिट्ठी में उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए, जिनकी जांच की मांग की जा रही है.

 

 


 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp