Search

संजय लाल पासवान आवास बोर्ड और जयशंकर पाठक बने हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष

Ranchi : लंबे अरसे से खाली पड़े बोर्ड- निगमों में नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है. सरकार ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड रामगढ़ जिले के संजय लाल पासवान को अगले तीन वर्षों के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य के पद पर रांची के अभिलाष साहु, पाकुड़ के गुलाम अहमद गोकुल, रांची के नितिन अग्रवाल और धनबाद के पवन महतो को नियुक्त किया है.

पांच वर्ष के लिए बनाये गये अध्यक्ष

वहीं तृतीय झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन करते हुए अगले पांच वर्ष के लिए हजारीबाग के जयशंकर पाठक को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही पलामू के हृदयानंद मिश्रा, रांची के राकेश सिन्हा, देवघर के अजय नारायण मिश्रा और पलामू के संजीव तिवारी को बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. ये दोनों नवनियुक्त अध्यक्ष कांग्रेस के कोटे से आते हैं. इसे भी पढ़ें – लातेहार">https://lagatar.in/latehar-news-youth-fell-from-the-train-and-a-case-of-rape-of-the-girl-was-registered/">लातेहार

की खबरें- युवक की ट्रेन से गिरकर मौत और युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp