Search

संजय लीला भंसाली ने ‘लव एंड वॉर’ टीम संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, आलिया बोली - HB जादूगर सर

Lagatardesk : हाल ही में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट किया . जिसे उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म `लव एंड वॉर` की कास्ट के साथ मनाया. तो वहीं एक्ट्रेस आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया.पहली तस्वीर में संजय लीला भंसाली के साथ रणबीर कपूर, आलिया और विक्की कौशल नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में विक्की कौशल केक काटते नजर आ रहे हैं
https://www.instagram.com/p/DGfAgLLzf6X/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DGfAgLLzf6X/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

"> एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा- हमारे डायरेक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए हमने नाइट शूट से एक दिन का ब्रेक लिया. हैप्पी बर्थडे जादूगर सर और हमारी गंगू के तीन साल होने पर भी बधाई और आखिर में बहुत सारी तालियां विक्की कौशल के लिए जिनकी फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. चलो भाई पार्टी ओवर बैक टू शूट.  

कब रिलीज होगी `लव एंड वॉर`

फिल्म`लव एंड वॉर` पहले क्रिसमस 2025 के लिए शेड्यूल की गई थी लेकिन अब इसे 2026 के शुरुआती महीनों के लिए पोस्टपोन कर दिया है.बता दे की लव एंड वॉर` एक एपिक पीरियड ड्रामा है .जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं. दर्शक बेसब्री से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.   वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय लीला भंसाली का पिछला प्रोजेक्ट `हीरामंडी` था जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिती राव हैदरी, ऋचा चड्ढा जैसे कलाकारों ने काम किया था. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, वहीं इसके दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है. वहीं आलिया पिछली बार `जिगरा` में नजर आई थीं और रणबीर कपूर पिछली बार `एनिमल` में नजर आए थे. विक्की कौशल फिलहाल अपनी `छावा` को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं विक्की कौशल की परफॉर्मेंस की खूब सराहना हो रही है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp