NewDelhi : शिवसेना(यूबीटी) सासंद संजय राउत ने आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाये जाने पर कहा, एक आतंकवादी जिसका पाकिस्तान से सीधा संबंध है, जिसने मुंबई आतंकी हमलों में अहम भूमिका निभाई. अगर ऐसा कोई व्यक्ति भारत लाया जाता है, तो हमें भारत सरकार, एजेंसियों का स्वागत करना चाहिए.
VIDEO | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut (@rautsanjay61) says, “A terrorist who has direct relations with Pakistan and played a major role in Mumbai terror attacks… if such a person is brought from Pakistan, then we should welcome the Government of India, agencies.… pic.twitter.com/qq6CYTzuih
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2025
संजय राउत ने तंज कसते हुए भाजपा पर हमला बोला. कहा कि उसका रवैया ठीक नहीं है, पूछा कि क्या वे तहव्वुर राणा को मौत की सज़ा देने के लिए लाये हैं या सिर्फ़ श्रेय लेने के लिए? ऐसा लगता है कि वे राणा महोत्सव करने जा रहे हैं.
कहा कि वे राणा को लाये हैं… यह अच्छी बात है लेकिन कृपया राणा महोत्सव’ न करें. हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा सिर्फ़ राजनीति कर रही हैं बिहार चुनाव से पहले तहव्वुर राणा को फांसी पर लटका दिया जायेगा.
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, आज, आरोपी हमारे सामने है. इससे चीजें और अधिक स्पष्ट हो जायेंगी, क्योंकि हम जानते हैं कि केवल तहव्वुर राणा और डेविड हेडली ही साजिशकर्ता नहीं थे, बल्कि और भी लोग इसमें शामिल थे.
यह स्पष्ट हो जायेगा कि उस हमले में पाकिस्तान की स्थापना से कौन-कौन लोग शामिल थे. कपिल सिब्बल ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर यूपीए सरकार श्रेय दिया. कहा कि सरकार(मोदी) को भी उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं, जो सफल रहे हैं, और आज तहव्वुर राणा भारत में है.
समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जमीई ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर आरोप लगाया कि भाजपा इस पर राजनीति कर रही है. 26/11 आतंकी हमले में 166 लोग मारे गये थे. कई जवान शहीद हुए थे. भाजपा थर्ड ग्रेड की राजनीति कर रही है.
कहा कि आप तहव्वुर राणा को 17 साल बाद लाये हैं. प्रधानमंत्री बड़े अंतरराष्ट्रीय नेता हैं. उनकी (डोनाल्ड) ट्रंप से दोस्ती है. राणा तो बस एक हैंडलर था. उसका बॉस डेविड कोलमैन हेडली है.कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे कमजोर पीएम रहे हैं.
2014 से 2025 के बीच 50 से ज़्यादा आतंकी हमले हुए हैं. क्या यही वादा है जो आपने 2014 में आतंकवाद के खिलाफ देश की जनता से किया था?
इसे भी पढ़ें : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन