इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-26-june-2022/">सुबहकब तक छीपोगे गोहातीमे.. आना हि पडेगा.. चौपाटीमे.. pic.twitter.com/tu4HcBySSO
">https://t.co/tu4HcBySSO">pic.twitter.com/tu4HcBySSO
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June">https://twitter.com/rautsanjay61/status/1540868884701491200?ref_src=twsrc%5Etfw">June
26, 2022
की न्यूज डायरी।।26 June।।मांडर उपचुनावःकाउंटिंग आज।।द्रौपदी ने झामुमो से मांगा समर्थन।।बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना।।शिंदे के ट्वीट से उद्धव बेचैन।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
बागी मंत्रियों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है
कल एक मराठी चैनल में राउत ने दावा किया कि बागी मंत्रियों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है. राउत ने कहा कि गुलाबराव पाटील, दादा भुसे, संदीपन भुमरे जैसे मंत्रियों को शिवसेना का वफादार कार्यकर्ता माना जाता था. उन्हें उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट मंत्री बनाया था. पार्टी ने उन्हें काफी कुछ दिया है. लेकिन उनलोगों ने गलत रास्ता अपनाया है और वे 24 घंटे में अपना पद गंवा देंगे. बता दें कि विद्रोही खेमे में अन्य मंत्री शंभूराज देसाई, अब्दुल सत्तार और बच्चू कडू शामिल हैं.ठाणे शहर में दोनों गुटों के बैनर-पोस्टर
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में हलचल ज्यादा है. ठाणे शहर में एकनाथ शिंदे के समर्थन में सभी दिशा में बैनर पोस्टर नजर आ रहे हैं. अब इसका जवाब भी मिल रहा है. कल शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन वाले बैनर भी दिखने लगी. ठाणे में वफादार शिवसैनिक धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रहे हैं. बता दें कि सावरकर नगर में उद्धव ठाकरे के समर्थन में बैनर लगाया गया है. बैनर में लिखा गया है कि समय संकट का है, लेकिन समय को बोलो संघर्ष विरासत को लेकर है. साथ ही ठाणे मनपा मुख्यालय के सामने स्थित चंदनवाडी शिवसेना शाखा में उद्धव ठाकरे के समर्थन में कई बैनर नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-update-deputy-speaker-issued-summons-to-16-mlas-of-shinde-faction-shiv-sena-said-if-balasahebs-name-is-misused-then-will-go-to-election-commission/">महाराष्ट्रअपडेट : डिप्टी स्पीकर ने शिंदे गुट के 16 विधायकों को समन जारी किया, शिवसेना बोली, बालासाहब के नाम का दुरुपयोग होगा, तो चुनाव आयोग जायेंगे

Leave a Comment