Search

संजय सेठ ने घायल जवान अवध सिंह का हालचाल जाना, स्वास्थ्य की ली जानकारी

Ranchi : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एक निजी अस्पताल पहुंचकर मुठभेड़ में घायल हुए झारखंड पुलिस के जवान अवध सिंह का हालचाल जाना .उन्होंने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया मंत्री संजय सेठ ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि वह ईश्वर से अवध सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हुई एक मुठभेड़ में अवध सिंह घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए लातेहार से रांची लाया गया, जहां उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है. उल्लेखनीय है कि इस मुठभेड़ में झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी ढेर हो गए। पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपये और दूसरे उग्रवादी प्रभात गंझू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.     इसे  भी पढ़े-फिर">https://lagatar.in/kapil-sharma-is-coming-again-to-make-you-laugh-the-third-season-of-the-comedy-show-will-stream-from-this-day/">फिर

हंसाने आ रहे कपिल शर्मा, इस दिन से स्ट्रीम होगा कॉमेडी शो का तीसरा सीजन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp