रांची प्रेस क्लब में सम्मानित किये गये संजय सेठ, कहा, इस क्लब पर समाज को नाज है...

Ranchi : मैं जब भी रांची प्रेस क्लब में आता हूं , लगता है कि अपने परिवार में आया हूं, पूरे देश में ऐसा प्रेस क्लब दूसरा नहीं है. इस क्लब पर समाज को नाज है, उक्त बातें रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने कही. वह रविवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में भाग ले रहे थे. वे द रांची प्रेस क्लब के एसोसिएट मेंबर भी हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. श्री सेठ ने कहा कि जीवन में पैसे से, पद से कुछ हासिल नहीं कर सकते, अपने व्यवहार से ही हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं.
Leave a Comment