क्या लगाया आरोप और क्या की मांग
• केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि कांके प्रखंड के सुकुरहुट्टू के बरवाटांड़ में सरना टोली से रिंग रोड तक एक सड़क का शिलान्यास उनकी अनुपस्थिति में किया गया. • शिलापट्ट में उनका नाम होने के बावजूद उन्हें या उनके कार्यालय को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई. • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर मिलना चाहिए. • जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा लोकतंत्र का अपमान • जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग • मुख्यमंत्री से मांग की कि अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वे जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में शामिल करें. इसे भी पढ़ें -वित्तमंत्री">https://lagatar.in/finance-minister-urges-adb-president-masato-not-to-give-funds-to-pakistan/">वित्तमंत्रीका ADB अध्यक्ष मासातो से आग्रह, पाकिस्तान को फंड न दें