Search

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर संजय सेठ नाराज, सीएम को लिखा पत्र

Ranchi: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर नाराजगी जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर ध्यान देने का अनुरोध किया है. संजय सेठ ने कहा कि लोकतंत्र विधायिका और कार्यपालिका के सहयोग से ही आगे बढ़ता है और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा लोकतंत्र का अपमान है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस दिशा में झारखंड के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें.
क्या लगाया आरोप और क्या की मांग
• केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि कांके प्रखंड के सुकुरहुट्टू के बरवाटांड़ में सरना टोली से रिंग रोड तक एक सड़क का शिलान्यास उनकी अनुपस्थिति में किया गया. • शिलापट्ट में उनका नाम होने के बावजूद उन्हें या उनके कार्यालय को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई. • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर मिलना चाहिए. • जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा लोकतंत्र का अपमान • जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग • मुख्यमंत्री से मांग की कि अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वे जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में शामिल करें. इसे भी पढ़ें -वित्तमंत्री">https://lagatar.in/finance-minister-urges-adb-president-masato-not-to-give-funds-to-pakistan/">वित्तमंत्री

का ADB अध्यक्ष मासातो से आग्रह, पाकिस्तान को फंड न दें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp