Ranchi: पहाड़ी बाबा की कृपा से आज परिसर के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं विधायक सीपी सिंह ने किया. यह पुनर्विकास कार्य दो फेज में क्रमशः 4 करोड़ 24 लाख और 2 करोड़ 48 लाख की लागत से संपन्न होगा. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पहाड़ी मंदिर हमलोगों के अभिभावक के तौर पर हमेशा से आशीर्वाद देने के लिए खड़े रहते हैं, पहाड़ी मंदिर कैसे संरक्षित हो इसके लिए मेरा प्रयास काफी दिनों से चला आ रहा था.
कहा कि आज इसका कार्य पूर्ण हुआ है. अभी तो इसकी शुरुआत है आगे भी पहाड़ी बाबा के लिए और भी सारे कार्य किए जायेंगे. अभी इसमें बाउंड्री वॉल, गार्डवाल, सिढी, भव्य मेन गेट, मंदिर परिसर में टाइल्स, लाइट, यज्ञ शाला का निर्माण होना है. मौके पर मुकेश मुक्त, राहुल चौधरी, संजीव चौधरी, फिरंगी साव, संजीव साहू, अनिल गुप्ता, सुबेश पांडे, सुधीर सिंह, शुभम जायसवाल, अशोक मुंडा, बिनोदवर्मा, प्रदीप ठाकुर, समेत बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
Leave a Reply