में रिंकू शर्मा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तार मांग को लेकर धनबाद में प्रदर्शन
कई राज्यों के लिए जाती हैं छोटी-बड़ी गाड़ियां
रांची सांसद संजय सेठ ने गड़करी को बताया की सड़क का नियमित रख-रखाव नहीं होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण सड़क होने के कारण इस सड़क से प्रतिदिन बिहार, बंगाल, असम, नागालैंड और उड़ीसा के लिए प्रतिदिन हजारों छोटी,बड़ी गाड़ियों की आवाजाही होती है. सिल्ली और मुरी उद्योगिक क्षेत्र हैं परंतु सुगम यातायात व्यवस्था नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़ें- एपल">https://lagatar.in/facebook-is-launching-smartwatch-which-will-give-competition-to-apple-watch-know-what-will-be-the-features/26975/">एपलवॉच की टक्कर में फेसबुक ला रहा स्मार्टवॉच, जानिए क्या होंगे फीचर्स
सड़क के दोनों ओर घने वन
सेठ ने आगे कहा कि इस सड़क की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सड़क के दोनों तरफ से घने वनों कि श्रृंखला है. यह पर्यावरण की दृष्टि से भी बहुत अच्छा और खूबसूरत है. इस सड़क की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत स्वीकृति प्रधान कर फोरलेन सड़क निर्माण की दिशा में पहल करें.रातू रोड से नागाबाबा खटाल तक सड़क चौड़ीकरण की भी मांग
इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-congress-march-in-support-of-farmers-demand-for-withdrawal-of-new-agricultural-law/26940/">धनबाद:किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग संजय सेठ ने रातू रोड से नागाबाबा खटाल तक रोड चौड़ीकरण की भी मांग की. सेठ ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि रातू रोड बहुत ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यह रोड NH 75 और NH 23 के माध्यम से रांची शहर को देश के कई राज्यों व शहर से जोड़ता है. पूर्व में (NHAI) के द्वारा ईटकी रोड से नागाबाबा खटाल (NH 23) व पंडरा रोड से नागाबाबा खटाल (NH 75) के चौड़ीकरण से संबंधित योजना बनाई गई थी, परंतु यह योजना पूर्ण नहीं हो पायी. इसके कारण रांची से कई बार एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आवश्यक सेवाएं जाम से बुरी तरह प्रभावित होती हैं. सांसद संजय सेठ के निवेदन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसे भी देखें-

Leave a Comment