Search

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मनीष रंजन के परिजनों से मुलाकात की

Ranchi: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झालदा (पश्चिम बंगाल) में पहलगाम के आतंकवादी हमले में बलिदान हुए आईबी अधिकारी मनीष रंजन के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. सेठ ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा भारत मनीष जी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आतंकवादी हमले का दुस्साहस करने वाले और परदे के पीछे की साजिश में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि नागरिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने को भारत तैयार है और इस घटना के जिम्मेदारों पर कठोरतम कार्रवाई मोदी सरकार की दृढ़ प्रतिज्ञा है. सेठ ने मनीष रंजन के परिवार को हर संभव सहायता करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार परिवार के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करेगी. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shah-told-cms-of-all-states-to-throw-out-pakistanis/">अमित

शाह ने सभी राज्यों के CM से कहा, पाकिस्तानियों को बाहर निकालें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp