New Delhi/Ranchi: रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर उनके आवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह का निधन संपूर्ण भारत की अपूरणीय क्षति है. डॉ मनमोहन सिंह इस देश में ऐसे व्यक्तित्व के रूप में जाने जायेंगे, जिन्होंने अर्थव्यवस्था की सुधार के लिए कई अहम कदम उठाए.
देश के सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में डॉ मनमोहन सिंह का नाम सदैव याद किया जायेगा. एक सामान्य परिवार से उठकर एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री तक की उनकी यात्रा प्रेरणादाई है. उन्होंने वित्त मंत्री समेत विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किये.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में श्रद्धासुमन अर्पित किये गये, मैक्रों, एंटनी ब्लिंकन ने दी डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]