Search

संजय सेठ ने राढ़ू जलाशय परियोजना पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से की बात, कहा- नहीं होगा विस्थापन

Ranchi : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रांची जिले के सिल्ली प्रखंड की राढ़ू बहुउद्देशीय जलाशय परियोजना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. कहा कि यह परियोजना स्वर्णरेखा नदी की सहायक राढ़ू नदी पर आधारित है और क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी.
 

नहीं होगा विस्थापन

सेठ ने बताया कि परियोजना का महत्वपूर्ण और सकारात्मक पक्ष यह है कि इससे कोई विस्थापन नहीं होगा. इस परियोजना के संचालित होने से सिल्ली एवं राहे प्रखंड के सैकड़ों गांवों को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होगा. संजय सेठ ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से आग्रह किया कि राज्य स्तर पर लंबित मामलों को निष्पादित करते हुए इसे संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाए.

 

क्या है परियोजना के उद्देश्य

बांध का निर्माण: परियोजना में बांध का निर्माण, पाइपलाइन सिंचाई प्रणाली, पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था, जल विद्युत उत्पादन, पेयजल आपूर्ति एवं औद्योगिक उपयोग के लिए जल की व्यवस्था की जानी है.

कृषि सिंचाई योजना: परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत एआबीपी घटक में शामिल किया गया है, जिसमें 60 फीसदी केंद्रांश का प्रावधान है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp