Search

संजय सेठ स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, जल्द शुरू हो रीजनल आई इंस्टीट्यूट

- सांसद संजय सेठ और विधायक समरी लाल ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र - रिम्स शासी परिषद की अविलंब बुलाई जाए बैठक Ranchi: रांची के सांसद संजय सेठ और कांके विधायक समरी लाल ने रीजनल आई इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद और विधायक ने रिम्स शासी परिषद की बैठक अविलंब बुलाए जाने की मांग की है. इसके लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष बन्ना गुप्ता को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के दौरान रिम्स ने संक्रमित मरीजों के उपचार में अच्छी भूमिका निभाई है. विशेषकर गरीब आवाम की सेवा रिम्स के चिकित्सकों और पारा मेडिकल कर्मियों ने की और यह प्रशंसा के काबिल है. इसे भी पढ़ें- महिला">https://lagatar.in/the-posts-of-the-chairperson-and-members-of-the-womens-commission-are-lying-vacant-3200-cases-are-hanging-the-victims-women-are-not-getting-justice/85378/">महिला

आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के पद पड़े हैं खाली, लटके हैं 3200 मामले, पीड़ित महिलाओं को नहीं मिल रहा न्याय

रीजनल आई इंस्टीट्यूट को जल्द किया जाए शुरू

सांसद संजय सेठ ने कहा कि रीजनल आई इंस्टिट्यूट की शुरुआत हो जानी चाहिए. कोरोना के बाद ब्लैक फंगस, वाइट फंगस जैसी अन्य समस्या सामने खड़ी है. विशेषज्ञ कोरोना के तीसरे लहर को लेकर आगाह कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना के संभावित तीसरे लहर से पूर्व सभी व्यवस्था को मुकम्मल करने की जरूरत है.

2014 से चल रहा है निर्माण कार्य

रीजनल आई इंस्टीट्यूट का काम 2014 से चल रहा है. इसकी क्षमता 120 बेड की होगी. 8 ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था भी है. क्षमता और समय के अनुसार इसका विस्तार भी किया जा सकता है. जल्द ही इस रीजनल आई इंस्टिट्यूट का उपयोग में लाया जाए. इसे लेकर शासी परिषद की बैठक अविलंब बुलाई जाए. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/thousands-vehicles-sold-despite-lockdown-palamu-dto-asked-details-stir/85326/">पलामू

में लॉकडाउन के बावजूद बिके हजारों वाहन,  DTO ने मांगा ब्योरा, हड़कंप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp