Medininagar: पांकी विधानसभा क्षेत्र के हरिओम नगर कोनवाई एवं बचदोहर में संत शिरोमणि रविदास जयंती पर पांकी मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह पूजा पंडाल में शामिल हुए. इस कमेटी के लोगों ने मंडल अध्यक्ष को माला वह गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास एक महान समाज सुधारक थे. उनके समाज सुधार के प्रयास से समाज में समरसता आई. कहा कि सभी को उनके दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए. कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग शामिल हुए. इस अवसर पर भजन-कीर्तन, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया. संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक है. इस दौरान लोगों ने संत रविदास के विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में विजय राम, लोरिक सिंह, विष्णु देव राम, कालूराम, कोनवाई के पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह, विश्वजीत सिंह, श्याम नंदन प्रजापति, वीरेंद्र सिंह, विनेशराम, बाबूलाल राम, ललन राम, नंदलाल राम, नवेश राम व विकास राम सहित कमेटी के लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-marseille-with-emmanuel-macron-pays-tribute-to-freedom-fighter-savarkar/">पीएम
मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
संत रविदास महान समाज सुधारक थेः शत्रुघ्न सिंह

Leave a Comment